IPL 2018:Sandeep lamichhane, Rishabh Pant, Vijay Shankar, 5 Heroes of Delhi Daredevils win|वनइंडिया

2018-05-20 19

Delhi Daredevils defeated Mumbai Indians by 11 runs to knock the defending champions out of IPL 2018 at the Ferozeshah Kotla. Opting to bat, the home side put up a total of 174/4 thanks to wicketkeeper-batsman Rishabh Pant’s 64 and Vijay Shankar’s 43. In reply, the Rohit Sharma-led side were dismissed for 163 in 19.3 overs. Here's 5 heroes of Delhi Daredevils win.

दिल्ली डेयरडेविल्स ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल सीजन 11 के 55वें मुकाबले में 11 रन से शिकस्त दी. दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 174 रन बनाए और मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 175 रनों का टारगेट दिया. जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 19.3 ओवर में 163 रन ही बना पाई और दिल्ली ने बाजी मार ली | ये खिलाड़ी है डेल्ही की जीत के हीरो |